पाम माल में घटित मारपीट की घटना पर अपराध पंजीबद्ध*
कोरबा-प्रार्थी अमित शर्मा पिता के पी शर्मा निवासी सर्वमंगला थाना कुसमुंडा जिला कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि कल दिनांक 2 जनवरी 2022 के रात्रि में अपने भाई अमरजीत शर्मा और दोस्त दीपक शर्मा के साथ टीपी नगर स्थित पाम माल ओएनसी बार में आया था । बिल भुगतान को लेकर ओएनसी बार के कर्मचारियों से वाद विवाद होने पर माल के कर्मचारी सहित3-4 बाउंसर के द्वारा मिलकर प्रार्थी एवं उसके भाई अमरजीत शर्मा, दोस्त दीपक शर्मा को मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए हैं । मामले में पुलिस चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक -06/2022 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है ।