राजस्व मंत्री ने पश्चिम क्षेत्र के तीन वार्डों में 53 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा- सभी वार्डों में समान रूप से कराए जा रहे जनहित के कार्य
कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पश्चिम क्षेत्र के तीन वार्डों में 53 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में समान रूप से जनहित के कार्य कराए जा रहे हैं। पश्चिम क्षेत्र के वार्डों में जनता की मांग के अनुरूप काम हो रहे हैं। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पहले पेयजल की थी। पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में बनी पेयजल आवर्धन योजना भाग-2 से यहां के लोगों के घरों तक नल कनेक्शन दिया गया और पानी पहुंचाकर बरसों पुरानी समस्या दूर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री के प्रयासों से निगम क्षेत्र में कई बड़े काम हुए हैं। इसके अलावा वार्डों में जरूरी बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, पार्षद बसंत चन्द्रा, शाहिद कुजूर, अजय प्रसाद, भानुमति जायसवाल, पवन गुप्ता, एल्डरमेन गीता गभेल, परमानंद सिंह, कांग्रेस कुसमुंडा ब्लाक अध्यक्ष सनीष कुमार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, संतोष कश्यप, अनिल अग्रवाल, शत्रुहन श्रीवास, दीनदयाल, महावीर गर्ग, लक्ष्मी पटेल, भानू खुंटे, रानू विश्वकर्मा, गौरी पटेल, धनजय दीवान, लक्ष्मी साहू, हिरेन्द्र पटेल, बबलू साहू, हरजीत मेहरा, अनिता महंत, कृष्ण कुमार तिवारी, हैप्पी सिंह, ममता अग्रवाल, शालिनी गभेल, भारती बनमाले, पुरूषोत्तम कटकवार, मीरा अग्रवाल, भुनेश्वरी घृतलहरे, झाल कुंवर ठाकुर, वेदमती डहरिया, सावित्री विश्वकर्मा के साथ अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।