व्यापारियों का कुसमुंडा मार्ग पर चक्काजाम आज, चालकों को राहत देने मरम्मत की है मांग
कोरबा। रोड किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने कुसमुंडा मार्ग पर आज 3 जनवरी को चक्काजाम कर ऐलान किया है। उनकी मांग है कि मार्ग से गुजर रहे चालकों को राहत देने मार्ग की मरम्मत की जाए। जर्जर रोड की वजह से ग्राहक भी दुकान में नहीं आते। उड़ते धूल से राहत देने पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता।
बता दें कि इंडस्ट्रियल कोर की तर्ज पर 179 करोड़ की लागत से 27 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कुसमुंडा मार्ग के इमलीछापर चौक से सर्वमंगला चौक तक 5.5 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाने रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। रोड बनने में अभी समय अधिक लगेगा। इसीलिए पूर्व में उठी मरम्मत की मांग पर ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक समेत तीन प्रमुख सड़कों का मरम्मतीकरण 2 करोड़ 76 लाख 71 हजार रुपए की लागत से कराया जाना था। लेकिन मरम्मत कार्य में देरी की जा रही है। इसी के विरोध में आज व्यापारियों ने चक्काजाम की घोषणा की है।