Thursday, October 16, 2025
कोरबा न्यूज़

दंतैल हाथी के हमले से दंपति घायल

कोरबा। दंतैल हाथी के हमले से दंपति घायल हो गए। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में घूम रहे दंतैल हाथी पोड़ीकला के थुहानाला के पास रहने वाले खुलसाय उरांव (45) व उसकी पत्नी हिरमतिया बाई (40) पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। किसी तरह मौके से भागकर दोनों ने जान बचाई। ग्रामीणों ने दंतैल हाथी को जंगल ओर खदेड़ा और घायल दंपती को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान में भर्ती कराया। सूचना पर वन विभाग ने घायलों को तत्कालिक सहायता राशि 5-5 हजार रुपए दिया है।