नापतोल विभाग के निरीक्षक की मनमानी चरम पर, ड्यूटी न आकर घर से निपटाती है कार्यालयीन कार्य
कोरबा(राज्य दर्पण)- कोरबा के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नापतोल विभाग में पदस्थ निरीक्षक नेहा साहू की मनमानी चरम पर है। वह सही समय पर कभी भी ड्यूटी पर नहीं आती है। चार – पांच दिन में ड्यूटी पर आ भी जाएगी तो एक – दो घंटे कार्यालय में बैठने के बाद बिना किसी को बताए अपने कार्यालय में ताला मारकर चली जाती है। जाते – जाते उपस्थिति पंजीयक मे कई दिनों कि दस्तखत एक साथ करके जाती है। इतना ही नहीं निरीक्षक नेहा साहू पेट्रोल/डीजल कि कैलीब्रेशन कि जांच के लिए क्षेत्र के ऑयल डिपो में न जाकर अपने घर पर ही कैलिब्रेशन कि जांच करती है, इसके लिए बाकायदा ऑयल डिपो के कर्मचारी डी प्राट को लेकर मैडम के घर पहुंचते है और मैडम उसे बिना जांच किए विभागीय सील लगाकर उसकी सही मानक कि पुष्टि कर देती है।
गौरतलब है कि तौल के बांट, नाप एवं माप इत्यादि उपकरणों का समय अवधि में मुद्रांकन/सत्यापन का काम ताकि उपभोक्ताओं को सही मात्रा में सामग्री मिले। समय-समय पर व्यापारिक संस्थान के संचालक एवं अन्य व्यक्ति जो कि नाप, माप उपकरणों का उपयोग करते हैं उनको निर्धारित अवधि की समाप्ति के पूर्व नोटिस देना तथा उनके उपकरणों का फिर सत्यापन करना। सत्यापन एवं अन्य शुल्क की वसूली करना, बांट, माप, पैकेज, कमोडिटीज का अपने क्षेत्र के अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण करना। निरीक्षण पर त्रुटिपूर्ण एवं नियम विरुद्ध प्रचलित उपकरणों/पैकेजों को जब्त करना और नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर नापतोल विभाग कार्य करता है।