Tuesday, December 10, 2024
छत्तीसगढ़ न्यूज़

गणेशपुर जंगल में मिला हाथी का शव, आपसी संघर्ष में मौत की संभावना

अंबिकापुर Ambikapur News: सूरजपुर जिले के अनुविभाग मुख्यालय प्रतापपुर से 7 किमी दूर गणेशपुर के जंगल मे हाथी का शव मिला है। मृत मादा हाथी की आयु लगभग 15 वर्ष है। घटनास्थल की परिस्थितियों को देख प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में मादा हाथी की मौत की संभावना जताई जा रही है।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रतापपुर रेंज में लगातार हाथियों की मौत हो रही है।कुछ दिन पहले भी जंगल में हाथी का सड़ा गला शव मिला था।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सर्किल धरमपुर के अंतर्गत गणेशपुर के जंगल में आज सुबह ग्रामीणों ने बांध के किनारे हाथी का शव देखा। उन्होने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग प्रतापपुर को दी। घटनास्थल प्रतापपुर मुख्यालय से महज 7 किमी की दूरी पर है। यह प्रतापपुर-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग से कुछ अंदर में है। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार विश्वकर्मा व रेंजर पीसी मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि मृत हाथी मादा है। इसकी आयु लगभग 15 वर्ष की होगी।