कोरोना काल में बीमार पड़े जगन्नाथ भगवान
भगवान जगन्नाथ कोरोना काल में बीमार पड़ गए हैं. भगवान जगन्नाथ के जल्द स्वस्थ होने के लिए हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार उन्हें औषधियुक्त काढ़ा पिलाने की रस्म निभाई जाती है. 5 जून को भगवान बीमार पड़ते हैं, उसी दिन पूजा-अर्चना और महाआरती कर मंदिर के पट 15 दिनों के लिए बंद कर दिए जाते हैं. इस समय भगवान एकांतवास में विश्राम करेंगे यानी कोरोना काल में क्वारेनटाइन रहेंगे
भगवान जगन्नाथ हर साल इसी समय बीमार पड़ते हैं. तब मंदिर के पट बंद रहने के दौरान भगवान को दिन में 4 बार काढ़ा पिलाया जाता है. इस दौरान भक्तों को भगवान के दर्शन नहीं करने देते है. 22 जून को भगवान स्वस्थ होंगे, तब 23 जून को भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर नगर करेंगे. यानी रथ यात्रा निकाली जाएगी.