Saturday, July 27, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक राज्य में बढ़ाया लॉकडाउन

दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकारों के इसे रोकने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। अब ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में इसे लेकर बड़ा फैसला किया है।

देश में कोरोना वायरस से विकट हालात पैदा हो गए हैं। अभी महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और दिल्ली इन राज्यों में ही तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में भी कोरोना भयावह हालात में पहुंच गया था। हालात को बिगड़ते देख पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का बड़ा फैसला किया है।

गौरतलब है कि पिछले चौबीस घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 450 नए मामले सामने आने से सरकार चौकन्नी हो गई है। इससे राज्य में 13 लोगों की मौत हो गई है। राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंंकड़ा 8000 के स्तर को पार कर चुका है। इसको देखते हुए बंगाल सरकार ने अभूतपूर्व फैसला लेते हुए राज्य में तीस जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।